नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- यूपी में बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) का पहला चरण अब 3 जनवरी तक लागू रहेगा। यह चरण बुधवार को समाप्त हो रहा था। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि 3 जनवरी तक पंजीकरण करवाने या बकाया जमा करने वाले उपभोक्ताओं को ओटीएस के पहले चरण का लाभ दिया जाएगा। पहले चरण में बकाया पर लगे पूरे ब्याज की माफी के साथ बकाया मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में अब तक तकरीबन 27 लाख उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाए हैं। इनके द्वारा करीब 2900 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। पहला चरण 1 दिसंबर से लागू हुआ था। योजना के दूसरे और तीसरे चरण में उपभोक्ताओं को मिलने वाला लाभ पहले की अपेक्षा कम होगा। आशीष गोयल ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों निर्देश दिया कि सभी बकायेदारों से सं...