बरेली, अगस्त 20 -- यूपी के ऐतिहासिक शहर बरेली की सड़कों पर बुधवार को एक अलग ही मंजर देखने को मिला। हर गली, हर मोड़ और हर रास्ता जैसे रूहानियत की मिसाल बन गया था। 107वें उर्स-ए-रजवी के आखिरी दिन जब आला हजरत इमाम अहमद रजा खां कादरी के कुल की रस्म अदा की गई, तो सड़कों पर सैलाब नजर आया। इस्लामियां ग्राउंड और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रजा और बाकरगंज स्थित मदरसा नूरिया रजविया में कुल की रस्म अदा की गई। बुधवार की सुबह से ही शहर के चारों तरफ आला हजरत जिंदाबाद, ताजुश्शरीया के नारों की गूंज सुनाई दी। इस्लामियां मैदान और मथुरापुर स्थित मथुरापुर स्थित मदरसा जामितुर्रजा और बाकरगंज स्थित मदरसा नूरिया रजविया पर आला हजरत के कुल का नजारा देखने लायक था। दोनों तरफ के मार्गों पर भीड़ का मजमा नजर आया। दोपहर 2:38 बजे पर कुल की रस्म शुरू हुई। बरेली की फिजा...