वरिष्ठ संवाददाता, जून 13 -- अलीगढ़ में पिछले कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला। जहां बढ़ते तापमान से लोग खासे परेशान देखे गए, वही लोगों ने अपने-अपने तरीकों से गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाए। किसी ने इस गर्मी में नींबू-पानी, लस्सी और छाछ पीना पसंद किया, वहीं दूसरी तरफ जिले में अल्कोहलिक बेवरेज की कैटेगरी में लोगों ने बीयर की जमकर खरीदारी की। इससे आबकारी विभाग को जमकर फायदा हुआ। विभाग के अनुसार मई व जून में अब तक जिले के लोग 25 करोड़ से ज्यादा की बीयर गटक गए। पिछले साल के मुकाबले में जिले में तीन करोड़ से ज्यादा की बियर बिकी है। मई और जून (अब तक) में बीयर प्रेमी लगभग 25.85 करोड़ की बीयर गटक गए। जिले में कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप व बार में शौकीन इन दिनों भीषण गर्मी में बियर गटक रहे हैं। रामघाट रोड, आगरा रोड, मथुर...