सोनभद्र, मई 29 -- सोनभद्र में जल्द ही यूरेनियम का भंडार मिल सकता है। परमाणु ऊर्जा विभाग से इसके संकेत भी मिलने लगे हैं। विभाग पिछले पांच वर्ष से म्योरपुर के कुदरी पहाड़ी में यूरेनियम की खोज में लगा हुआ है। लगभग 100 टन यूरेनियम मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यूपी के ललितपुर के बाद सोनभद्र यूरेनियम उत्पाद का बड़ा केंद्र बन सकता है। प्राकृतिक खनिज संपदाओं से भरपूर सोनभद्र 180 करोड़ वर्ष पूर्व की स्लेटी चट्टानों, 160 करोड़ वर्ष पूर्व के फासिल्स के रूप में पहले ही अपनी पहचान बना चुका है। अब यूरेनियम भंडार मिलने से दुनिया भर में और साख बढ़ेगी। पिछले पांच सालों से ज्यादा शोध और अध्ययन में लगे परमाणु ऊर्जा विभाग के वैज्ञानिकों को कुदरी के आजनगिरा की पहाड़ियों में यूरेनियम हाथ लगा है। परमाणु ऊर्जा विभाग ने इसके संकेत दिए हैं, लेकिन अभी अधिकार...