नई दिल्ली, जनवरी 15 -- यूपी के गोंडा जिले के परसपुर कस्बे में बाईपास के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पीडब्ल्यूडी ने परसपुर कस्बे में बाईपास बनाने के लिए 13 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस बाईपास के निर्माण के लिए मंगलवार को टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिले के परसपुर कस्बे में आए दिन लगने जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास बनाने का प्रस्ताव करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने दिया था। इसके बाद पांच किलोमीटर लंबा बाईपास के निर्माण पर शासन ने अपनी रजामंदी दे दी थी। पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह बाईपास करनैलगंज-बेलसर और नवाबगंज हाईवे से निकलकर कस्बे के पहले दायें तरफ नहर की पटरी होते हुए पुन: हाईवे से मिलेगा। ...