बरेली, दिसम्बर 27 -- यूपी में पड़ रही शीतलहर और भयंकर कोहरे ने जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सर्दी के चलते लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशान बच्चे और बुजुर्गों को रही है। इसको देखते हुए बरेली के डीएम ने छुट्टी को बढ़ा दिया है। डीएम के इस आदेश से छात्रों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। डीएम ने इस संबंध में शनिवार की शाम को आदेश भी जारी कर दिया है। बीएसए ने बताया कि डीएम की ओर से सर्दी और कोहरे को देखते हुए 30 दिसंबर तक आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान सभी बोर्ड और मान्यता प्राप्त के आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। इस बीच अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।सर्दी में छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत सर्दी के चलते शनिवार की शाम आए डीएम के आदेश से छात्र-छ...