मुरादाबाद, जुलाई 9 -- सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती बोली प्रणाली के माध्यम से शुरू की गई है। मुरादाबाद जनपद में भर्ती के लिए आठ डॉक्टरों की बोली लॉक कर दी गई है। इनमें से दो डॉक्टरों ने ही अभी ज्वाइनिंग ली है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ज्वाइनिंग के लिए डॉक्टरों के पास 28 जुलाई तक का मौका है। मुरादाबाद में एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि सबसे अधिक तीन लाख 45 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन की बोली एनेस्थेशिया के चिकित्सक डॉ.रजी शाहिद की लॉक हुई है। जिला अस्पताल में फिजीशियन पद के लिए डॉ. प्रांजल मिश्रा की बोली तीन लाख 40 हजार, ऑफ्थेलमोजिस्ट के लिए डॉ.अविनाश कुमार सिंह की बोली एक लाख 79 हजार 500, पीडियाट्रि...