नई दिल्ली, जनवरी 22 -- यूपी के अमेठी में प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज के निलंबन के साथ ही विभाग का प्रभार संभाल रहे पीडी ऐश्वर्य यादव को भी प्रभार पद से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह पर डीसी मनरेगा शेर बहादुर को समाज कल्याण विभाग का प्रभारी बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। साल भर पहले समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला और बाबू गोकुल प्रसाद के निलंबित होने के बाद समाज कल्याण अधिकारी (विकास ) नलिन राज को प्रभार सौंपा गया था। सामूहिक विवाह योजना में विभिन्न अनियमिताओं के चलते मंगलवार को शासन ने नलिन राज को निलंबित कर दिया। इससे पहले ही वे लंबी छुट्टी पर जा चुके थे जिसके बाद विभाग का प्रभार पीडी ऐश्वर्य यादव को दिया गया था। पीडी ऐश्वर्य यादव पर भी एक फर्म ने विभिन्न वित्तीय आरोप लगाए हैं। इसके बाद ...