वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 5 -- यूपी के गोरखपुर की नामी-गिरामी मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएमएमयूटी) के हॉस्टल में प्रयागराज निवासी बीटेक के छात्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल छात्र को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है। छात्र की तहरीर पर लखीमपुर के रहने वाले आरोपी रूममेट के खिलाफ एम्स पुलिस ने शनिवार को हत्या की कोशिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज के यमुनानगर मांडा क्षेत्र के बभवी हेथार निवासी शिवांश पांडेय एमएमएमयूटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र है। शिवांश ने बताया कि वह यूनिवर्सिटी हॉस्टल के रूम नंबर जी-24 में रहता है। लखीमपुर खीरी का रहने वाला छात्र उसका रूममेट है। पहले दिन से ही किसी न किसी बात को लेकर वह झगड़ता रहता था।...