सहारनपुर, सितम्बर 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर में उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री के 19 हजार राहत किट से भरे 48 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के राहत कोष में पांच-पांच करोड़ रुपये की धनराशि भी दी। प्राकृतिक आपदा में राहत सामग्री को मानवीय संवेदना की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की 25 करोड़ जनता और भाजपा सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी कोई आपदा हो प्रधानमंत्री की संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं और हर आपदा में वह नागरिकों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर सहारनपुर में अंबाला रोड पहुंचे और यहां से उन्होंने हिमाचल, उत्तराखंड व पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत ...