बदायूं, दिसम्बर 26 -- यूपी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चार नवंबर से शुरू हुआ विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 26 दिसंबर को समाप्त हो गया है। बदायूं में भी पांच तहसील और छह विधानसभा में लंबे समय तक चला और पूरा जिला प्रशासन लगा रहा। बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराये फिर भरकर जमा कराये हैं। फाइल सूची के मुताबिक अब तक करीब चार लाख 94 हजार 651 मतदाता सूची से बाहर हो गए हैं। जिसमें सभी कैटागिरी के शामिल हैं। शुक्रवार 26 दिसंबर को दोपहर में चार बजे नेट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 24 लाख 18 हजार 408 मतदाता के सापेक्ष एसआईआर कार्य के बाद मतदाताओं का डिजिटलाइजेशन किया गया है। जिसमें कुल 17 लाख 62 हजार चार की मतदाता मैपिंग की गई है जो प्राप्त गणना पपत्रों के सापेक्ष 91.64 फीसदी है।...