गोपालगंज, सितम्बर 6 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने के बलथरी पुलिस पिकेट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 207 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने शराब से भरी कार को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तुरपटी थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है। साथ ही एक अन्य आरोपी विजय का भी नाम सामने आया है। पुलिस ने बताया कि वाहन को संदेह के आधार पर रोका गया था। जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...