अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी कबड्डी लीग की आयोजन 24 दिसंबर से नोएडा स्थित इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है। इसी क्रम में 12 शहरों से निकली ट्रॉफी टूर गुरुवार को अलीगढ़ पहुंची। जहां मथुरा रोड स्थित बांके बिहार मंदिर में अलीगढ़ टाइगर्स टीम के मालिक सुमित सराफ ने ट्रॉफी का राज तिलक किया। यूपी कबड्डी लीग के शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस क्रम में यूपी कबड्डी लीग के ट्रॉफी टूर प्रदेश में निकाली गई है। लीग की ट्रॉफी सरयु, संगम स्नान करने के बाद गुरुवार को 12 शहरों से होकर लीग की ट्रॉफी अलीगढ जनपद में पहुंची। जहां जगह जगह ट्रॉफी का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया। जनपद में ट्रॉफी पहले सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल पहुंची। जहां नन्हें मुन्ने बच्चों ने ट्रॉफी का स्वागत किया। स्कूल से ट्रॉफी को नगर भ्रमण कराया गया। ...