नोएडा, दिसम्बर 24 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता।वायु प्रदूषण के कारण यूपी कबड्डी लीग के आयोजन को अनुमति नहीं मिली है। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस बारे में पत्र जारी कर अनुमति निरस्त करने का आदेश दिया। लीग का उद्घाटन बुधवार को होना था। इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। यूपी कबड्डी लीग के दूसरे सीजन के उद्घाटन कार्यक्रम शुरू होने से दो घंटे पहले सिटी मजिस्ट्रेट ने आयोजन की अनुमति निरस्त कर दी। इसके लिए वायु प्रदूषण की स्थित बताई गई। वहीं 15 दिसंबर को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी पत्र में कुछ शर्तों के साथ कबड्डी लीग के आयोजन को अनुमति दी गई थी। पहले दिन लीग के दो मुकाबले खेले जाने थे। कबड्डी मैदान, मैच के प्रसारण, दर्शक दीर्घा, सहित अन्य कार्य पूरे हो चुके थे। सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति नहीं मिलने के बाद आयोजक जिलाधिकारी से मिलने ग्रेटर नोए...