मथुरा, जनवरी 25 -- मथुरा। ताइक्वांडो एशिया फैडरेशन के सदस्य, यूपी ओलंपिक संघ के वरिष्ठ सचिव एवं क्रीड़ा भारती के प्रांत संयोजक रजत दीक्षित के ब्रजभूमि आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ड्रिपबॉल भारत के सचिव अरविंद चित्तौड़िया ने उनकी अगवानी कर उन्हें पटुका पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेश में ओलंपिक खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, भारत में उभरते खेल ड्रिपबॉल के प्रचार-प्रसार तथा क्रीड़ा भारती व अन्य खेल परिषदों के बीच समन्वय पर चर्चा की गई। अरविंद चित्तौड़िया ने अप्रैल में मिनी ओलंपिक खेलों के आयोजन की जानकारी दी। इसमें रगबी, ताइक्वांडो, कराटे, खो-खो एवं फुटसल प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं। इस दौरान कानपुर खो-खो संघ के सचिव संजीव को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...