गोरखपुर, जनवरी 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी विकास की प्रकिया आगे बढ़ती है तो परिवारवादी, जातिवादी ताकतें फिर से सिर उठाने लगती हैं। उनके आका भी उनको धकियाते होंगे तो कि पैसा लिए हो तो कुछ तो उपद्रव करो। लेकिन उनको भी मालूम है कि उपद्रवियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार कैसा व्यवहार करती है। उत्तर प्रदेश उपद्रव प्रदेश नहीं, अब उत्तर प्रदेश बन चुका है। मुख्यमंत्री मंगलवार को गोरखपुर में खजांची फ्लाईओवर एवं बदगदवा रेल ओवरब्रिज के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि जैसा इंफ्रास्टक्चर गोरखपुर में है, वैसा ही इंफ्रास्टचर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। अब विकास एक परिवार की विरासत नहीं है, पूरे प्रदेश का समग्र विकास हो रहा है। प्रयागराज में माघ मेले में कल्पवासी ...