लखनऊ, जनवरी 9 -- - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अशोक लीलैंड के नवीन ईवी विनिर्माण संयत्र का किया शुभारंभ - प्रतिवर्ष होगा 2500 ई-बसों का निर्माण, हर साल पांच हजार ई-बस बनाने का लक्ष्य - प्रदेश के 10 हजार युवाओं को हर वर्ष स्किल डेवलपमेंट से जोड़ेगा हिंदुजा समूह - राज्य में अब 34 सेक्टरियल पालिसी में निवेशक कर सकते हैं उद्यमी - ईवी प्लांट एफडीआई व फार्चून-500 पालिसी का हिस्सा - राज्य में अब 34 सेक्टरियल पालिसी में निवेशक कर सकते हैं उद्यमी इनसेट:-खास-खास -लगभग 72 एकड़ में फैला हैं कैंपस -प्लांट के लिए सितंबर 2023 में हुआ था एमओयू -जनवरी 2024 में एलओआई व भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही पूरी -18 माह के रिकार्ड समय में स्थापित हुआ संयंत्र -250 करोड़ रुपये का अभी निवेश हुआ, इसे बढ़ाकर 1000 करोड़ करेंगे। -प्रतिवर्ष 2500 ...