सहारनपुर, जनवरी 21 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-23 क्रिकेट टीम की 23 सदस्यीय सूची जारी कर दी है, जिसमें सहारनपुर के तीन होनहार खिलाड़ियों को जगह मिली है। चयनित खिलाड़ियों में मो. अमान, दीपक राणा और वंश चौधरी शामिल हैं। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन कमला क्लब और ग्रीन पार्क में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। यूपी अंडर-23 टीम आगामी घरेलू सत्र में कई अहम मुकाबले खेलेगी। टीम का पहला मुकाबला 23 से 26 जनवरी तक भिलाई में छत्तीसगढ़ के खिलाफ होगा। इसके बाद 30 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड और 6 से 9 फरवरी तक चंडीगढ़ के खिलाफ मैच खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गर्व का विषय...