लखनऊ, नवम्बर 1 -- यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा है कि हमें औद्योगिक परिदृश्य को सशक्त बनाने, निवेशकों में विश्वास बढ़ाने और डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है। यूपीसीडा औद्योगिक नीति के अनुरूप काम करते हुए एमएसएमई, स्टार्टअप व बड़े निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करेगा, जिससे प्रदेश के जिलों में औद्योगिक विकास एवं रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा मिल सके। पारदर्शिता, समयबद्धता और निवेशकों के भरोसे पर आधारित औद्योगिक वातावरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विजय किरन आनंद ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को यूपीसीडा अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश यूपीसीडा प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रहा है। यूपीसीडा को निर्धारित नी...