उरई, जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सत्र 2026-27 में आयोजित किए जाने वाले सभी क्रिकेट ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 11 जनवरी से प्रारंभ की जाएगी। ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से यूपीसीए के आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण होते ही प्रत्येक खिलाड़ी की यूनिक पंजीकरण आईडी स्वतः तैयार हो जाएगी। जिला क्रिकेट संघ जालौन के सचिव एवं यूपीसीए मीडिया कमेटी के सदस्य विकास कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के दौरान खिलाड़ी को अपना नाम, पता, पिता का नाम, आयु, जनपद एवं आयु वर्ग से संबंधित समस्त जानकारी ऑनलाइन भरनी होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसका ई-चालान पोर्टल से ही प्राप्त होगा। ई-चालान की प्रत...