प्रयागराज, जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के वर्ष 2026-27 में प्रस्तावित सभी ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 10 जनवरी को शुरू हो गया। ट्रायल में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को यूपीसीए के आधिकारिक पोर्टल https://regis-tration.upca.tv/ पर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण करते ही प्रत्येक खिलाड़ी की एक यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी जेनरेट हो जाएगी। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की निदेशक और वित्त कमेटी की अध्यक्ष डॉ. जूली ओझा के अनुसार पंजीकरण शुल्क 400 रुपये है। इसके ई-चालान की प्रति कानपुर रोड स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में सहायक संयोजक (पंजीकरण) शहजादे आलम के पास जमा करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए शहजादे (9335602802, 8707728340) से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...