देहरादून, जून 17 -- देहरादून। ऊर्जा निगम में सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची के खिलाफ जूनियर इंजीनियरों का आंदोलन जारी है। मंगलवार को भी यूपीसीएल मुख्यालय पर क्रमिक अनशन जारी रहा। मंगलवार को अतुल रावत, अशोक यादव, अलमा अंसारी क्रमिक अनशन बैठे। सुनील उनियाल ने कहा कि यूपीसीएल मैनेजमेंट ने पूरी तरह नियम विरुद्ध वरिष्ठता सूची जारी की। कहीं भी मानकों का पालन नहीं किया गया। जूनियर लोगों को वरिष्ठता में ऊपर रख दिया गया है। नियुक्ति से पहले ही वरिष्ठता का लाभ देकर पूरे सिस्टम का मजाक उड़ाया गया है। इसका विरोध जारी रहेगा। विरोध जताने वालों में पवन रावत, वीके जैन, मनोज कंडवाल, कुलभूषण कुकरेती, सतपाल तोमर, अनिल बडोनी, मुकेश सिंह, नीरज सैनी, शीतल सैनी, सरिता मेहरा, अंजुला, राहुल अग्रवाल, मनोज रावत, सुनील पोखरियाल, सरिता मेहरा, नवनीत चौहान, जगपाल, अनुज कु...