देहरादून, जून 9 -- डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने वरिष्ठता सूची को बताया नियम विरुद्ध देहरादून, मुख्य संवाददाता। यूपीसीएल सहायक अभियंता वरिष्ठता निर्धारण विवाद में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ भी कूद गया है। महासंघ ने यूपीसीएल की एई वरिष्ठता सूची को पूरी तरह नियम विरुद्ध करार दिया। महासंघ अध्यक्ष एसएस चौहान ने मुख्य सचिव को पत्र भेज वरिष्ठता को नियमानुसार संशोधित करने की मांग की। महासंघ अध्यक्ष एसएस चौहान ने कहा कि यूपीसीएल मैनेजमेंट ने वर्ष 2007-08 और 2008-09 की वरिष्ठता सूची में सीधी भर्ती के ऐसे सहायक अभियंताओं को भी शामिल कर दिया गया, जिनकी नियुक्ति ही वर्ष 2009-10 में हुई है। जो लोग 2008 में जब विभाग में नियुक्त ही नहीं हुए, तो उन्हें कैसे उस वर्ष की वरिष्ठता दी जा सकती है, जब वे सेवा में ही नहीं थे। महासंघ ने इसे हाईकोर्ट के ...