देहरादून, जून 6 -- नियुक्ति में आने से पहले ही सीधी भर्ती के इंजीनियरों को वरिष्ठता का लाभ देने पर उठाए सवाल पॉवर जूनियर इंजीनियरों ने दूसरे दिन भी घेरे रखा यूपीसीएल में ईडी एचआर का ऑफिस देहरादून, मुख्य संवाददाता। यूपीसीएल मैनेजमेंट की ओर से जारी की गई सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची को लेकर बवाल दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने नियुक्ति में आने से पहले ही सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं को वरिष्ठता का लाभ देने पर सवाल उठाया। दिन भर ईडी एचआर के ऑफिस का घेराव करके रखा। एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने कहा कि रोटा कोटा के नियम की गलत व्याख्या कर चयन वर्ष 2008-09 की ज्येष्ठता सूची में वर्ष 2010 के सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं को नियम विरुद्ध शामिल किया गया है। जबकि हाईकोर्ट सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं की नियुक...