देहरादून, जून 11 -- सेवा नियमावली 1970 और ज्येष्ठता नियमावली 1998 का किया गया पालन उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने ईई के खाली पदों पर प्रमोशन को बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपीसीएल सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची को पूरी तरह नियमानुसार करार दिया। एमडी यूपीसीएल पर जल्द ईई के खाली पदों पर प्रमोशन को दबाव बनाया। कहा कि वरिष्ठता सूची इंजीनियरिंग सेवा नियमावली 1970 और ज्येष्ठता नियमावली 1998 के अनुरूप ही तैयार हुई है। महासचिव राहुल चानना ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों और यूपीसीएल में लागू सेवा नियमों के अनुरूप ही वरिष्ठता सूची का निर्धारण किया गया है। ऐसे में अब जल्द प्रमोशन कर पूरे प्रकरण का पटाक्षेप किया जाए। कहा कि वरिष्ठता सूची में पूरी तरह नियमों का पालन किया गया है। सवाल उठाने वालों को इंज...