इटावा औरैया, जनवरी 21 -- सैफई। यूपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से प्रभावी मेडिकल थीसिस लेखन विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स कानपुर के सहयोग से आयोजित सेमिनार का शुभारंभ प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत ने किया। संगोष्ठी में अतिथि वक्ता मेडिकल सोशियोलॉजी आईएमएस बीएचयू की प्रो. डॉ. मानुषी श्रीवास्तव, प्रो. डॉ. हितेश खुराना मनोरोग विभाग व डॉ. शुभम पांडे नेशनल कोऑर्डिनेटर, डॉ. पदम सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने प्रभावी थीसिस लेखन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी ने बेहतर इंटरडिपार्टमेंटल सहयोग एवं समन्वय की आवश्यकता पर भी जोर दिया। विभागाध्यक्ष प्रो डॉ. पंकज कुमार जैन ने मेडिकल शोध में प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण थीसिस लेखन ...