सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। बायोमेडिकल वेस्ट समिति की बैठक सीएमओ डा.पीके राय की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सोमवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान निजी अस्पतालों को लाकबुक उपलब्ध नहीं कराने पर बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को चेतावनी दी गई। साथ ही यूपीपीसीबी से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लेने पर पंजीकरण निरस्त करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पीके राय ने बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण प्रक्रिया की समीक्षा की। सीपीसी पावर इंडिया प्रा.लि. को प्राइवेट चिकित्सालयों एवं सरकारी चिकित्सालयों का रूट चार्ट बनाकर बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने के लिए निर्देशित दिया गया। निजी चिकित्सालयों में लाकबुक उपलब्ध न कराने पर सीपीसी पावर इंडिया प्रा.लि. के प्रतिनिधि को चेतावनी दिया। उप्र प्रदूष...