बदायूं, जनवरी 15 -- बदायूं। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एक खास ऐप लेकर आया है। यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप बिजली से जुड़ी आपकी सारी समस्याओं का सीधा समाधान है। अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद बिजली उपभोक्ता प्रतिदिन की बिजली खपत की रीडिंग देखने के साथ रिचार्ज की हुई राशि का बैलेंस भी देख सकते हैं और उसके मुताबिक अपने बिजली उपयोग पर नियंत्रण भी कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ता इस ऐप के जरिए अपने नियमित बिजली खपत की जानकारी देख सकते हैं। इसी ऐप के जरिए अपने ऐप को रिचार्ज भी कर सकते हैं और बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। जिससे समय रहते रिचार्ज किया जा सकता है। मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा भी इस यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप में उपलब्ध है। यदि किसी वजह से बिजली कट जाती है तो इसी ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। सबसे खास बात...