मेरठ, अक्टूबर 11 -- 12 अक्तूबर को मेरठ समेत विभिन्न जिलों में होने वाली यूपीपीएससी की राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को लेकर रैपिड रेल के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। 12 अक्तूबर को दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन सुबह आठ बजे की जगह छह बजे से होगा। एनसीआरटीसी की सार्वजनिक सूचना के अनुसार रविवार को होने वाली यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखकर न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच संचालित नमो भारत सेवाएं सुबह आठ बजे की बजाय सुबह छह बजे से शुरू होंगी और रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। 12 अक्तूबर को परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अ...