रांची, सितम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सीडीएस-II एवं एनडीए-एनए-II परीक्षा 2025 के आयोजन को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। आयुक्त ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन और यूपीएससी गाइडलाइन के पालन के निर्देश दिए। रांची जिले में सीडीएस-II परीक्षा के लिए 7 उपकेंद्र और एनडीए-एनए परीक्षा के लिए 17 उपकेंद्र बनाए गए हैं। सीडीएस परीक्षा तीन पालियों सुबह 9-11, दोपहर 12:30-2:30 और शाम 4-6 बजे में होगी। एनडीए-एनए परीक्षा दो पालियों सुबह 10-12:30 और दोपहर 2-4:30 में संपन्न होगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, चार...