गिरडीह, जून 6 -- बिरनी,प्रतिनिधि। प्रखण्ड के मॉडल स्कूल की छात्रा नेहा कुमारी ने आर्ट्स में 450 अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया। नेहा प्रखण्ड के पड़रिया की रहने वाली है। नेहा की मां मंजू देवी ने बताया कि नेहा पढ़ने में ठीक थी परन्तु पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं रहने के वजह से इसी वर्ष उसकी शादी करना पड़ा। उनके पिता 2019 में बीमार रहने से मौत हो गई। मजदूरी कर किसी तरह परिवार को चलाना पड़ता है। नेहा बड़ी बेटी है एक छोटा बेटा है उसने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दिया है। वहीं नेहा ने बताया कि पिता की मौत के बाद लगा कि पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा । परन्तु मां ने हिम्मत दिया कि मजदूरी करना भी पड़ेगा तो करेंगे परन्तु तुम अपनी पढ़ाई मत छोड़ना। मां ने मजदूरी कर परिवार को चलाया एवं मुझे भी पढ़ाया। कहा इसी वर्ष अप्रेल में राजधनवार के मनिकबाद में मेरी शादी हुई। ...