देहरादून, जनवरी 20 -- देहरादून। देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल में यूपीईएस ने हिमालियन क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। डीआईएमएस यूनिवर्सिटी ग्राउंड में खेले गए मैच में हिमालियन एकेडमी की टीम 18.4 ओवर में 53 रन पर सिमट गई। यूपीईएस के हिमांशु बिष्ट और भानु प्रताप सिंह ने 3-3 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपीईएस ने 3.5 ओवर में बिना विकेट खोए जीत दर्ज की। कप्तान प्रियांशु खंडूरी ने नाबाद 32 और कमल सिंह ने नाबाद 24 रन बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...