कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता पश्चिमशरीरा निवासी एक युवक को पड़ोसी ने करीब 3.56 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोप है कि उसने किसी तरह से ओटीपी हासिल कर यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) बनाया। इसके बाद पीड़ित के साथ उसकी पत्नी और सास के खातों से भी रकम पार की। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा के मसुरियादीन पासी नगर निवासी विनय कुमार ने बताया कि सौरभ सिंह पुत्र शंकर लाल पड़ोसी होने के कारण उसका परिचित है। अक्सर वह घर आता-जाता था। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान उसने मोबाइल नम्बरों की ओटीपी हासिल करके यूपीआई बना लिया। इसके बाद पीड़ित, उसकी पत्नी और सास के बैंक खातों से 10 अक्तूबर 2025 को तीन लाख 56 हजार रुपया पार कर दिया। खोजबीन के दौरान इसकी जानकारी होने पर पीड़ित के होश उ...