लखनऊ, सितम्बर 20 -- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस)-2025 में हर जिले के उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगा। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रदर्शनी लगाकर हर जिले के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। हर जिले का उत्पाद वहां की पहचान और कहानी बताएगा। जिसके जरिए कला एवं शिल्प को वैश्विक पहचान दी जाएगी। फिरोजाबाद की ग्लास आर्ट, हाथरस की हींग, हापुड़ की बेडशीट व टेक्सटाइल फर्निशिंग, मुरादाबाद का मेटल फर्नीचर, बरेली की जरी जरदोजी, आगरा की लेदर एसेसरीज और मेरठ के स्पोर्ट्स प्रोडक्ट व मसाले इत्यादि प्रदर्शित किए जाएंगे। ऐसे ही हर जिले का उत्पाद प्रदर्शित होगा। ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक यूपीआईटीएस का आयोजन किया जाएगा। यहां पर हाल नंबर नौ में यूपी के ओडीओपी के उत्पादों के 343 स्टॉल लगाए जाएंगे। ओडीओपी के उत्पादों के माध्यम से जिलों की कहान...