संवाददाता, सितम्बर 1 -- Sex Racket Caught in Spa: यूपी के वाराणसी के एक स्पा सेंटर में हाई फाई सेक्स रैकेट चलता मिला। पुलिस के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। इस सेक्स सेंटर में ग्राहक क्यू आर कोड से सर्विस का पेमेंट करते थे। स्पा सेंटर पर पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। कमिश्नरेट की एसओजी -2 टीम ने रविवार रात भदवर (रोहनिया) पुलिस चौकी क्षेत्र के खुशीपुर में स्थित इस स्पा सेंटर पर छापा मारा था। रैकेट संचालित करने वाली महिला भाग निकली, जबकि चार युवतियों और चार युवकों को भवन स्वामी समेत गिरफ्तार किया गया। रोहनिया पुलिस पूछताछ में जुटी है। एसओजी-2 टीम को खुशीपुर स्थित एचएम स्पा ऐंड सलून में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। टीम के उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय ने डीसीपी क्राइम सरवणन टी. को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, इं...