दिल्ली, जून 19 -- उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में भड़की हिंसा की जांच आगे बढ़ी.पुलिस ने एक हजार से ज्यादा पन्नों की चार्ज शीट दायर की है.जानिए क्या है पूरा मामला?यूपी के संभल जिले में पिछले साल शाही जामा मस्जिद का कोर्ट के आदेश पर सर्वेक्षण किया जा रहा था जिसके विरोध में हिंसा भड़क उठी थी.पुलिस का आरोप था कि यह हिंसा समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क की वजह से भड़की है.यूपी पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जिला न्यायालय के विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में एक हजार से ज्यादा पन्नों की चार्ज शीट दाखिल की है जिसमें जियाउर्रहमान बर्क और मस्जिद के सदर जफर अली का नाम भी शामिल है.क्या हैं आरोप?इन सभी पर कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने, सरकारी काम में बाधा डालने, हिंसा भड़कान...