वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 16 -- यूपी के गोरखपुर में बड़ी वारदात हो गई है। यहां पिपराइच इलाके के भट्ठा चौराहे के पास सोमवार की रात पशु तस्करों को देखकर शोर मचाने पर 12 वीं के एक छात्र को पकड़कर तस्करों ने गोली मार दी। दीपक गुप्ता नाम के इस छात्र की हत्या के बाद उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया। उधर, छात्र के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने तस्करों को घेर लिया। छात्र की हत्या से गांववालों का गुस्सा भड़क गया। वे सड़क पर उतर आए और उन्होंने पशु तस्करों की गाड़ी फूंक दी। गांववालों ने एक तस्कर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उसे हिरासत में लेने के दौरान गुस्साए गांववाले पुलिस से भी भिड़ गए। इसमें कुछ पुलिसवालों के मामूली रूप से चोटिल होने की भी खबर है। घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश है। चार थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। सड़क जाम कर लोग विरोध...