उन्नाव, दिसम्बर 22 -- उन्नाव। औरास के रामपुर गढ़ौवा प्राथमिक विद्यालय में सोख्ता गड्ढा बनाया गया। इसका वीडियो यूनिसेफ की टीम ने कैद किया। लर्निंग बाय डूइंग (एलबीडी) कार्यक्रम के तहत औरास के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा में सोमवार को बच्चों का विज्ञान का व्यावहारिक रूप सामने आया। खुशी, उपासना, कोमल, समीर एवं शुभम ने सक्रिय सहभागिता की। शिक्षक एवं बच्चों ने स्क्रिप्ट के अनुसार स्थान चयन, गड्ढा निर्माण, परतों की व्यवस्था, जल प्रवाह की समझ तथा सावधानियों से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि को स्वयं करके प्रदर्शित किया। शूट के दौरान यह स्पष्ट दिखा कि बच्चे केवल प्रयोग नहीं कर रहे थे, बल्कि सीख को अनुभव में बदल रहे थे। विद्यालय में प्रोजेक्ट शूट होने पर खंड शिक्षा अधिकारी औरास, संजय शुक्ल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्ह...