कानपुर, सितम्बर 18 -- यूपी के कानपुर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अचानक जमकर बरस पड़ीं। उन्होंने कुलपति से लेकर शिक्षक, वैज्ञानिकों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय की रैंक नीचे गिर रही है, इसका मतलब है कि यहां कोई काम नहीं हो रहा। पहले आईआईआरएफ रैंकिंग 30 थी और अब 38 हो गई। हॉस्टल के अंदर बाथरूम, टॉयलेट में सीवर का पानी जा रहा है। बच्चे गंदगी में रहने को मजबूर हैं। भवन जर्जर है। भवन में घास उगी है। गेस्ट फैकल्टी के सहारे कक्षाएं चल रही हैं। नियमित शिक्षक की संख्या कम है और जो है, वे भी काम नहीं कर रहे है। स्विमिंग पूल बंद है लग रहा है यहां सब फिट हो चुके हैं। किसी खेल में प्रतिभाग नहीं किया। कई विभाग ऐसे हैं जिनमें 10 से कम बच्चे हैं। सबसे खराब ...