हजारीबाग, सितम्बर 23 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। यूनियन के आपसी विवाद में कोयला मजदूरों का पूजा बोनस फंस गया है। इससे कोयला मजदूरों के दुर्गा पूजा के फीका होने की आशंका बन गई है। सीआईटीयू के हजारीबाग जिला के सह सचिव गणेश कुमार सीटू ने बताया कि इस बार कोयला मजदूरों का दुर्गा पूजा फीका हो सकती है। कोयला कर्मचारियों के दुर्गा पूजा बोनस पर कोर्ट ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है। जिससे देश के लगभग ढाई लाख कोयला श्रमिकों के दुर्गा पूजा बोनस पर अनिश्चितता छा गई है। पूजा बोनस के लिए सोमवार को दिल्ली में मानकीकरण समिति बोनस का फैसला करने वाली समिति की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच भी गए थे। लेकिन मीटिंग आरंभ होती उसके पहले ही कोलकाता उच्च न्यायालय का एक आदेश आ गया कि कोयला मजदूरों को कितना बोन...