नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition Launched in India: अगर आप एक सबसे यूनिक दिखने वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो रियलमी का नया फोन आपको पसंद आने वाला है। कंपनी ने भारत समेत वैश्विक बाजारों में रियलमी 15 प्रो 5G गेम ऑफ थ्रोन्स लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन जुलाई में लॉन्च हुए Realme 15 Pro 5G का लिमिटेड एडिशन मॉडल है। नए रियलमी फोन में स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही फीचर और स्पेसिफिकेशन हैं, लेकिन इसमें HBO के गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज से इंस्पायर्ड कॉस्मेटिक चेंज हैं, जिनमें स्टाइलिश नैनो-एनग्रेव्ड मोटिफ्स और कस्टम यूजर इंटरफेस (UI) थीम शामिल हैं। भारत में कितनी है इस फोन की कीमत और इसमें क्या-क्या खास है, चलिए जानते हैं....लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत और खासियत भारत में रियलमी 15 प्रो 5G गेम ऑफ...