लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, संवाददाता। यूनानी निदेशालय के कार्यवाहक निदेशक और बाबू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। मोती नगर के मोहित तिवारी ने यूनानी निदेशालय में फैले भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी की शिकायत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से की है। आरोप है कि अफसर और बाबू मिलकर मुख्यमंत्री योगी की जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यूनानी निदेशालय में फैली अनियमितता की शिकायत मार्च में सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भी की थी। विशेष सचिव विधानसभा सचिवालय ने रविदास के पत्र को आयुष के प्रमुख सचिव को भेजकर आवश्यक कार्यवाही के बारे में कहा था। विधायक ने प्रदेश के यूनानी महाविद्यालयों में विभिन्न बीमारियों के शोध कार्य के लिए आवंटित धन को मनमाने तरीके से खर्च करने, शोध कार्यों के परिणाम शासन को अवगत न कराने का आरोप लगाया था। मोती न...