नैनीताल, अगस्त 26 -- मुक्तेश्वर। रामगढ़ क्षेत्र के मौना में यूथ कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। इस दौरान पंचायत चुनावों में धांधली का सरकार पर आरोप लगाते हुए पुतला फूंककर विरोध जताया। कांग्रेसिंयों ने आरोप लगाया कि बिगड़ती कानून व्यवस्था, गिरता पर्यटन, खराब सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य की प्रदेश सरकार उपेक्षा कर रही है। बीते दिनों पंचायत चुनावों में जनप्रतिनिधियों का अपहण किया गया, जिसमें अब तक कोई कारवाई नहीं हो पाई है। इस मौके पर कमलेश रैक्वाल, विजय नयाल, युवराज बिष्ट, त्रिलोक भंडारी, बच्ची जीना, गौरव जीना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...