लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- यूडीसीए की छात्राओं ने आगरा में आयोजित होने वाली दो दिवसीय ओपन राज्य ताइक्वांडो चैंपियन शिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और रजत पदक पर कब्जा कर जिला और विद्यालय का नाम रोशन किया है। यूडीसीए में ताइक्वांडो के कोच अदीप सिंह राणा ने बताया कि आगरा में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय की आरोही सिंह और नवदीप कौर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर और साक्षी शर्मा ने रजत पदक जीतकर जिला और विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय का स्वर्णिम अध्याय बताया है। प्रबंध निदेशक सनी गुप्ता ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा जीत की भूख कभी काम नहीं होनी चाहिए। लक्ष्य चाहे जितना बड़ा हो सफलता निश्चित है। प...