शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- लोकप्रिय यूट्यूबर छोटा पैकेट अपने परिवार और टीम के साथ शुक्रवार को ढाई घाट गंगा तट पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से गंगा स्नान कर गंगा पहनावन किया। टीम द्वारा बताया गया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए छोटा पैकेट की ओर से शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद जिलाधिकारियों से गंगा तट पर जाने की पूर्व अनुमति ली गई थी। अनुमति मिलने के बाद पूरा काफिला ढाई घाट पहुंचा और श्रद्धा भाव के साथ गंगा स्नान संपन्न किया गया। गंगा स्नान के उपरांत गंगा माता की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती की गई, जिससे गंगा तट का माहौल भक्तिमय हो गया। करीब दो घंटे तक पूरी टीम गंगा तट पर मौजूद रही और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस अवसर पर ककोड़ा देसी वाइस टीम के डायरेक्टर राहुल ठाकुर, एक्टर विनीत ठाकुर, नितिन कुमार, डोरी लाल, बिल्लू, साल रंगीली, सरवन सिंह ...