गुड़गांव, सितम्बर 15 -- गुरुग्राम। यूट्यूबर एल्विश यादव ने सेक्टर-57 स्थित अपने घर पहुंचकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर जन्मदिन के वीडियो और फोटो डालकर अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया। गत 17 अगस्त की सुबह करीब पांच बजे एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी। मामला सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में बाइक सवार तीन युवकों के अलावा इस षड्यंत्र में शामिल कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इसका मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस घटना के बाद एल्विश के परिवार को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। जब एल्विश के घर पर गोलियां चलाई गई थी, तब वे मुंबई में थे। 28 साल का पूरा होने के बाद वह हाल ही में अपने घर पहुंचें थे। उन्होंने घर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। ए...