गुरुग्राम, अगस्त 25 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम गौरव और आदित्य हैं। इन दोनों को शाहबाद डेयरी के पास से दबोचा गया है। पुलिस द्वारा प्राप्त की गई जानकारी में सामने आया है कि दोनों हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हैं। पुलिस की स्पेशल सेल आगे की जाँच कर रही है।मुठभेड़ के बाद हुई इशांत की गिरफ्तारी इससे पहले गोलीबारी में शामिल एक हमलावर को शुक्रवार तड़के फरीदपुर गांव में एक छोटी सी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी इशांत गांधी उर्फ इशु फरीदाबाद का रहने वाला है। उसे पैर में गोली लगी थी। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।बाइक मुहैया कराने वाला भी दबोचा गया गोलीबारी करने के मामले में बाइक-टैक्सी सेवा से जुड़े एक व...