नोएडा, जनवरी 23 -- नोएडा। सेक्टर-25ए के पास यूटर्न पर एक कार में शुक्रवार रात नौ बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई। चालक और उसके साथी ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से कार में लगी आग को करीब आधे घंटे में बुझाया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण भी नहीं पता चल सका है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेरठ के हस्तिनापुर निवासी राहुल शर्मा कार से अपने साथी संग सेक्टर 18 की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। यूटर्न के पास आग लगने के कारण करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। वैकल्पिक रास्तों से होकर वाहन चालक अपने गंतव्य की ओर गए। रात साढ़े दस बजे के करीब यातायात को सामान्य कर लिया गया। मौके पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी...