धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के डिग्री कॉलेजों में यूजी सेमेस्टर छह सत्र 19-22, 20-23, 21-24 व 22-25 के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। प्रायोगिक परीक्षा आयोजन की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। परीक्षा नियंत्रक डॉ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रैक्टिकल एग्जाम होम सेंटर पर लिया जाएगा। संबंधित महाविद्यालयों को इससे संबंधित निर्देश दिया गया है। बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति अन्य महाविद्यालयों से होनी चाहिए। नियुक्ति आदेश जारी करने के लिए इसकी सूचना विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को देनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...