पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी सेकेंड सेमेस्टर की सीआईए परीक्षा दोबारा कराने व पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में बहुत कम अंक के चलते फेल हुए छात्र-छात्राओं को ग्रेस मार्क्स देने की मांग छात्र राजद ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से की है। छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विश्वविद्यालय के स्नातक सेकेंड सेमेस्टर और स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं को लेकर दो अहम मांगें रखी गई हैं और ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि यूजी सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर के काफी संख्या में छात्र छात्राएं सीआईए परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, जिसकी वजह से उन्हें मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति न...